24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Zealand vs South Africa : सेमीफाइनल में इंट्री के लिए आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत

न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम अभी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. उससे छह मैच खेलकर चार जीते हैं और दो हारे हैं. न्यूजीलैंड के कुल आठ अंक हैं.

ICC Cricket World Cup 2023 : आईसीसी विश्व कप में आज New Zealand vs South Africa के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के रिजल्ट से सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों के भाग्य का फैसला भी होना है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.

प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम अभी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. उससे छह मैच खेलकर चार जीते हैं और दो हारे हैं. न्यूजीलैंड के कुल आठ अंक हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका जो प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, उसने कुल छह मैच खेले हैं और उनमें से पांच में उसे जीत मिली है और सिर्फ एक मैच दक्षिण अफ्रीका ने हारे हैं, टीम के कुल अंक दस हैं.

न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टाॅस जीतने के बाद कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिच अच्छी है. रात को ओस की संभावना है. उन्होंने कहा कि हम अच्छा खेल रहे हैं और एक अच्छे मैच की संभावना है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. पिच थोड़ी सूखी लग रही है. हम बेहतर खेल की उम्मीद कर रहे हैं.

प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

Also Read: Sachin Pilot : सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की ऐसी थी लव लाइफ जानें कब हुआ तलाक
विश्व कप में आठ बार भिड़ी है दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में 71 बार आमने-सामने हुई हैं, दक्षिण अफ्रीका ने 41 बार जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को 25 बार विजयश्री हासिल हुई है. पांच मैच बेनतीजा रही है. वहीं विश्व कप में दोनों टीम आठ बार आमने सामने हो चुकी हैं, न्यूजीलैंड ने आठ में से छह बार जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दो बार जीत हासिल की है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel