23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL DC vs RCB Playing XI: पहली जीत की तलाश में आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी आरसीबी, जानें संभावित प्लेइंग XI

WPL 2023 DC vs RCB Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में आज (13 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेगी. लगातार चार हार चुकी आरसीबी की टीम अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है.

Delhi Capitals vs RCB Playing XI: महिला प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में आज (13 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स है, जो चार में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की नेतृत्व वाली बैंगलोर की टीम है, जो लगातार चार मैचों में हार के बाद अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. ऐसे में आरसीबी अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है जबकि दिल्ली अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी.

दिल्ली और आरसीबी दूसरी बार होगी आमने-सामने

इससे पहले दोनों टीमें महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले भिड़ चुकी है. उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी को 224 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 163 रनों पर सिमट गई और अपना पहला मुकाबला हार गई. वहीं गेंदबाजी में टोरा नोरिस ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.

पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 है. यहां गेंदबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

Also Read: WPL Points Table 2023: लगातार चौथी जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ के करीब, जानें बाकी टीमों का हाल
कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच सोमवार (13 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

जेमीमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एल हैरिस, शैफाली वर्मा, मिन्नी मणि, एम कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), हीथर नाइट, एसएस पवार, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, ईए बर्न्स, कनिका आहूजा , ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, कोमल जंजाद.

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel