22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं GG vs RCB मैच

WPL 2024 का 13वां मुकाबला आज गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जाएगा. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वह कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला.

WPL 2024 का 13वां मुकाबला आज गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह छठा मुकाबला है. वहीं गुजरात जायंट्स का यह पांचवां मुकाबला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेले जा रहे WPL 2024 मुकाबले के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं गुजरात आखिरी स्थान पर काबिज है. अगर आरसीबी आज का खेल जीतने में सफल हो जाती है, तो वह चार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बराबर आ जाएगी, लेकिन स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम को डीसी के बेहतर नेट रन रेट को देखते हुए शीर्ष से हटाने के लिए एक बड़ी जीत की जरूरत है. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वह कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला.

WPL 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 13वां मुकबला आज यानी छह मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जाएगा. ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. आप इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मुकाबले को जियो सिनेमाज में देख सकते हैं.

WPL 2024: GG vs RCB: हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दप बार जीत दर्ज की है. वहीं गुजरात जायंट्स को एक मुकाबले में जीत मिली है.

WPL 2024: GG vs RCB: मौसम पूर्वानुमान

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौसम की स्थिति अनुकूल रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है. AccuWeather के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

WPL 2024: GG vs RCB: पिच रिपोर्ट

दिल्ली  के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. सीमित ओवरों के लिए यहां की पिच बल्लेबाजों का अधिक साथ देता है. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाल ही में हुए मैच में, कुल रन 350 से अधिक हो गए. प्रशंसक आज रात के मैच के लिए दिल्ली में एक और बल्लेबाजों के अनुकूल सतह की उम्मीद कर सकते हैं.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

WPL 2024: गुजरात जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11

लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप

WPL 2024: गुजरात जायंट्स टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, दयालन हेमलता, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, स्नेह राणा, हरलीन देयोल। शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, नादिन डी क्लर्क, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel