WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला गुरुवार को खेला गया, जिसमें बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. गुजरात ने इस लक्ष्य को 16.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
गुजरात जायंट्स की जीत में एश्ले गार्डनर का अहम योगदान
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उनके अलावा हरलीन देओल और बेथ मूनी ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. गुजरात के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. डींड्रा डॉटिन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि तनुजा कंवर ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा, एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने भी 1-1 विकेट लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खराब शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं. डेनिएल व्याट-हॉज (4 रन) और एलिस पेरी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. मध्यक्रम में कनिका आहूजा (28 गेंदों में 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों में 22 रन) ने कुछ संघर्ष किया, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. बेंगलुरु की खराब बल्लेबाजी का असर अंक तालिका पर भी पड़ा, और अब यह टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर.
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली.
गुजरात जायंट्स की इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब अपने अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि वे टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें.
इसे भी पढ़ें: वारे कलयुगी बेटी! मां को पीटा, पैर में काटा, दर्द से चीखती रही लाचार मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!