27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wriddhiman Saha: त्रिपुरा क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे रिद्धिमान साहा, बंगाल से 15 साल का रिश्ता टूटा

Wriddhiman Saha join Tripura cricket रिद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट के बीच 15 साल का रिश्ता टूट चुका है. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी साहा को पहले ही बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) त्रिपुरा क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे. जिसमें उनकी भूमिका एक खिलाड़ी के साथ-साथ मार्गदर्शक के रूप में होगी. त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के संयुक्त सचिव किशोर दास ने यह जानकारी दी.

साहा का बंगाल क्रिकेट से 15 साल का रिश्ता टूटा

रिद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट के बीच 15 साल का रिश्ता टूट चुका है. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी साहा को पहले ही बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है.

Also Read: BCCI Bans Boria Majumdar: रिद्धिमान साहा को धमकी देने वाले पत्रकार बोरिया मजुमदार को BCCI ने किया बैन

साहा को 15 जुलाई तक करार पर करना है हस्ताक्षर

त्रिपुरा क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ने कहा, हमारी साहा से बात हुई है और वह राज्य की ओर से खेलने के लिए राजी हो गया है. खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए वह सीनियर टीम के मार्गदर्शन की भूमिका भी निभाएगा. दास ने कहा कि टीसीए को उम्मीद है कि साहा 15 जुलाई तक करार पर हस्ताक्षर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि साहा के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अनुभव को देखते हुए अगर वे टीम के साथ जुड़ते हैं तो इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.

त्रिपुरा क्रिकेट के कप्तान होंगे साहा ?

त्रिपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान साहा को बनाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अधिकारी ने कहा, अभी यह तय नहीं किया गया है कि उसे कप्तान बनाया जाएगा या नहीं. इस पर फैसला बाद में होगा. साहा के त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है.

साहा के साथ बंगाल क्रिकेट में चल रहा था विवाद

रिद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट के बीच पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. अक्टूबर में 38 बरस के होने वाले साहा ने बंगाल को छोड़ने का फैसला किया. कैब के संयुक्त सचिव देबब्रत देबू दास ने आरोप लगाया था कि अनुभवी विकेटकीपर राज्य के लिये घरेलू मैच में नहीं खेलने के लिये बहाना बनाता था. इस पर नाराज साहा ने दास से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था जो उन्होंने नहीं किया और जब कैब अधिकारी को भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया तो साहा को जवाब मिल गया और उन्होंने यह फैसला किया.

टीम इंडिया में भी साहा के लिए दरवाजा बंद ?

40 टेस्ट के अनुभवी साहा को भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पष्ट कह दिया था कि उन्हें उम्रदराज दूसरे विकेटकीपर की जरूरत नहीं है. तब से साहा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की आलोचना कर रहे थे और शुरू में उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कुछ ऐसा ही कहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel