22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोच बनने की दौड़ में ऋद्धिमान साहा, इस टीम में तराशेंगे प्रतिभाएं, दिल्ली रणजी टीम के लिए इन दो के बीच कड़ी टक्कर

Wriddhiman Saha: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऋद्धिमान साहा अब कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. बंगाल क्रिकेट संघ ने साहा को राज्य की टीम का प्रशिक्षक नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है.

Wriddhiman Saha: प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के छह महीने बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक ऋद्धिमान साहा कोचिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है. चालीस वर्षीय साहा ने इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लीग चरण अभियान के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम के कोच होंगे.

सीएबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘सीएबी के अधिकारी अगले हफ्ते तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फैसला कर लेंगे. निश्चित रूप से ऋद्धिमान से बात हो चुकी है और अगले हफ्ते अंतिम फैसला लिया जाएगा. सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा वह 40 टेस्ट के साथ बंगाल का बड़ा नाम हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा. ऋद्धिमान पहले से ही कई कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहद अनुभवी कोच रहे हैं. वह कोचिंग के प्रति जुनूनी हैं. उम्मीद है कि वह इसके लिए तैयार होंगे.

दिल्ली रणजी के कोच के लिए कड़ी टक्कर होने की उम्मीद

वहीं दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरनदीप सिंह और विजय दहिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. दोनों ने इस पद के लिए आवेदन किया है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23) के साथ सीनियर टीमों के लिए सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. सरनदीप वर्तमान में दिल्ली के मुख्य कोच हैं जबकि दहिया पहले भी कई मौकों पर राज्य टीम की कमान संभाल चुके हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच हैं और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के भी कोच रह चुके हैं.

डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन उम्मीदवार दौड़ में हैं. हमारे वर्तमान कोच सरनदीप और कोचिंग के अनुभवी दहिया दोनों साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं. तीसरे मजबूत उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर राजीव विनायक हैं.’’

‘आज दुग्गल जी बहरे हैं’, जसप्रीत बुमराह ने किसका उड़ाया मजाक, प्रैक्टिस सेशन की हंसी ठिठोली और बजा हनुमान चालीसा 

हत्या की कोशिश मामले में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर केस दर्ज, बेटी का नाम भी शामिल

किसी और से बात कर रहे थे शुभमन गिल, फिर सारा तेंदुलकर ने डालीं ऐसी नजरें, वीडियो हुआ वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel