26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेलबर्न में हार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक रास्ता, जानें क्या है समीकरण

WTC Final: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद भारत की WTC फाइनल में पहुंचने के लिए केवल एक समीकरण है.

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कई विवादास्पद घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहकर समाप्त हो गया. चौथे टेस्ट में भारत को 184 रन से हार झेलनी पड़ी. तकरीबन 6 साल बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच हारा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दिन शरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छा संघर्षपूर्ण खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में 369 रन बनाकर समाप्त की. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारू पारी को 234 रन पर समेटा. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने निराश करते हुए पहले 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद 121 रन तक यशस्वी और ऋषभ की पारी ने संभाला, लेकिन उसके बाद केवल 34 रन जोड़कर भारतीय टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई. इस टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के आसार थोड़े कम हो गए हैं, लेकिन उम्मीद अब भी कायम है. 

केवल इसी परिस्थिति में भारत खेल सकता है WTC फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दो मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा. भारत केवल इसी परिस्थिति में फाइनल में पहुंच सकता है अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे. अगर भारत सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाता है तो भी वह फाइनल में नहीं पहुंच सकता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 61.46 पीटीसी के साथ WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और भारत लगातार हार के बाद 52.78 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर गिर गया है. 

  • श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां मैच ड्रॉ रहता है और श्रीलंका दोनों मैच जीत लेता है तो वह भी फाइनल में पहुंच सकता है. उस परिस्थिति में वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.
101 26 1
WTC 2025 Points Table

द. अफ्रीका है सबसे ऊपर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका सबसे ऊपर है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उसका पीटीसी 66.67 प्रतिशत है और वह लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. विश्व टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल 11 जून से खेला जाएगा. भारत ने अब तक हुए दोनों फाइनल में भागीदारी की, लेकिन उसे दोनों बार हार नसीब हुई थी. इस बार के 2023-25 के साइकल में 18 मैच में 9 जीते लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार उसके लिए घातक साबित हुई. 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel