23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहीर खान ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर जताया भरोसा, कहा- दक्षिण अफ्रीका दौरे में इनका होगा दबदबा

जहीर खान ने शार्दुल, उमेश और सिराज की जमकर तारीफ की जो आमतौर पर रिप्लेसमेंट गेंदबाज होते हैं. लेकिन जहां तक ​​तेज गेंदबाजी का सवाल है, जहीर ने एक ऐसी किस्म की ओर इशारा किया, जिसमें टीम की कमी है, भले ही यह कोई डील-ब्रेकर नहीं है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इस तथ्य को दोहराया कि भारतीय गेंदबाज एक मैच में सभी 20 विकेट लेने में पूरी तरह से सक्षम हैं. दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वापसी करेंगे. मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर के साथ भारत विदेशी परिस्थितियों में खतरा बनेगा.

जहीर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे निश्चित रूप से प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट लेने के लिए काफी अच्छे हैं. वे पूरी दुनिया में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह एक अच्छा, संतुलित आक्रमण है. सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास तेज गेंदबाजी के भीतर पर्याप्त विविधता है. जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा कमाल के गेंदबाज हैं.

Also Read: IPL Retentions: मुंबई इंडियंस ने बड़े खिलाड़ियों को क्यों किया रिलीज, जहीर खान ने दिये सभी सवालों के जवाब

जहीर ने कहा कि हमारे पास इशांत शर्मा जैसा लंबा गेंदबाज है जो अजीब लंबाई से अतिरिक्त उछाल लेता है और मोहम्मद शमी जैसा कोई अपनी प्रमुख सीम स्थिति के साथ है जो गेंद को डेक से दोनों तरफ ले जा सकता है. फिर हमारे पास जसप्रीत बुमराह है, जो वास्तव में विश्व स्तरीय है और बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं.

जहीर ने शार्दुल, उमेश और सिराज की जमकर तारीफ की जो आमतौर पर रिप्लेसमेंट गेंदबाज होते हैं. लेकिन जहां तक ​​तेज गेंदबाजी का सवाल है, जहीर ने एक ऐसी किस्म की ओर इशारा किया, जिसमें टीम की कमी है, भले ही यह कोई डील-ब्रेकर नहीं है. हमारे पास शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के रूप में एक उत्कृष्ट दूसरी सेल है. कुल मिलाकर, हमारे पास एक अच्छी आक्रमण है.

Also Read: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा, बोले- देश में उभर रहे हैं तेज गेंदबाज, आनेवाला समय भारतीय बॉलर्स का होगा

उन्होंने कहा कि यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि उन्हें वांछित सफलता नहीं मिलेगी. एक बाएं हाथ का बल्लेबाज आपको एक अलग कोण का फायदा देता है. लेकिन दुर्भाग्य से भारत के लिए इंतजार जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel