Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कई दिनों से चल रही तलाक की चर्चा आखिरकार सच साबित हो गई है. दोनों के बीच तलाक की खबर मोहर लग गई है. दरअसल, गुरुवार को चहल और धनश्री को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में बुलाया गया था, जहां उनकी तलाक की सारी औपचारिकताओं को पूरा किया गया. अब दोनों की रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. शादी के महज 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए.
तलाक पर लगी मोहर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच तलाक हो गया है. बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दोनों ने आज सारी फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए बुलाया गया था. जहां उन्होंने सारे कानूनी कागजात को पूरा कर लिया. फिलहाल, अभी चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से तलाक को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर किया था. दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है.
यह भी पढ़ें- ‘मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा’, धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच चहल ने तोड़ी चुप्पी
यह भी पढ़ें- Yuzvendra Dhanashree Net Worth: युजवेंद्र चहल या धनश्री वर्मा, पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा अमीर
युजवेंद्र चहल ने स्टोरी शेयर की
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा कि मैं जितना बच सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है. उन्होंने साथ होने के लिए भगवान को धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा कि जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप मेरे साथ हैं.

धनश्री ने भी शेयर की स्टोरी
युजवेंद्र चहल की स्टोरी के करीब 1 घंटे बाद धनश्री वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि स्ट्रेस सौभाग्यशाली होने तक. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि भगवान कैसे चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं, ये कितना अच्छा है. अगर आप किसी चीज को लेकर चिंतित हैं, तो आप जान लीजिए की आपके पास विकल्प हैं. ऐसे में आप या तो चिंतित हो सकते हैं या फिर भगवान को समर्पित कर सकते हैं.
