24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diamond League 2024 में नीरज चोपड़ा ने किया सीजन का बेस्ट थ्रो, दूसरे स्थान पर किया फिनिश

Diamond League 2024 में नीरज चोपड़ा ने दूसरे स्थान पर रहकर इस खेल को समाप्त किया. ये नीरज का सीजन का बेस्ट थ्रो था. पहले पांच थ्रो में नीरज ने संघर्ष करते हुए 90 का आंकड़ा पार करने का प्रयास किया. मगर वह इस बार फिर 90 का आंकड़ा पार करने में असफल रहे.

Diamond League 2024 में नीरज चोपड़ा ने दूसरे स्थान पर रहकर इस खेल को समाप्त किया. ये नीरज का  सीजन का बेस्ट थ्रो था. पहले पांच थ्रो में नीरज ने संघर्ष करते हुए 90 का आंकड़ा पार करने का प्रयास किया. मगर वह इस बार फिर 90 का आंकड़ा पार करने में असफल रहे. मगर उन्होंने अपने आखिरी प्रयास और छठे प्रयास में अपना सीजन बेस्ट दिया. इस मुकाबले में वह दूसरे स्थान पर रहे. नीरज ने आखिरी थ्रो में 89.49 मीटर दूर भाला फेंकते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. उनके ऊपर केवल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने अपने आखिरी थ्रो में 90.61 मीटर की दूरी तय की.

Diamond League 2024: इस प्रकार नीरज का हर प्रयास

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में केवल 82.10 मीटर दूर भाला फेंक पाए थे. वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने बेहतर दूरी तय करते हुए 83.21 मीटर दूर भाला फेंका. पांचवें थ्रो तक 83.21 मीटर ही उनका बेस्ट थ्रो बना हुआ था, लेकिन उन्होंने आखिरी प्रयास में धमाका करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर की दूरी नापी. यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो भी है क्योंकि हम सभी जान रहे हैं कि नीरज ने अपना इससे पहले सीजन बेस्ट थ्रो पेरिस ओलंपिक 2024 में दिया था. जहां उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी नापी थी.

ALSO READ: क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं Prithvi Shaw? चहल ने शेयर की तस्वीर

Diamond League 2024: जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, डायमंड लीग का आयोजन चार जगहों पर किया जाता है. ये इवेंट दोहा, पेरिस, लुसाने और अंत में ज्यूरिक में करवाए जाते हैं. दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 88.36 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे थे. मगर ओलंपिक्स 2024 से ठीक पहले उन्होंने फिटनेस के चलते पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया था. डायमंड लीग के नियम के अनुसार सूची में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 8 अंक दिए जाते हैं वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 7 अंक दिए जाते हैं. नीरज इस सूची में दूसरे स्थान पर थे इसलिए उन्हें 7 अंक दिए गए हैं. इसी तरह एक स्थान नीचे गिरने के साथ अंक भी घटते चले जाते हैं. अब उनके कुल 14 अंक हो गए हैं और कुल प्वाइंट्स के मामले में वो जूलियन वेबर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. 21 अंकों के साथ एंडरसन पीटर्स पहले, वहीं याकूब वालेश 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जूलियन वेबर और नीरज चोपड़ा 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

Diamond League 2024 का फाइनल कहां होगा?

बता दें कि डायमंड लीग में अभी चौथा राउंड बाकी है, जो 5 सितंबर को ज्यूरिक में होना है. ज्यूरिक राउंड के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 में रहने वाले एथलीटों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. डायमंड लीग के फाइनल्स 13-14 सितंबर को ब्रूसेल्स में खेले जाएंगे. इन्हीं में से एक तारीख को जेवलिन थ्रो का भी फाइनल खेला जाएगा.

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को कौन सा पदक मिला था?

लुसाने डायमंड लीग 2024 की सफलता से करीब दो सप्ताह पहले ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का परचम लहराया था. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तय कर ना केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था. इसी के साथ नीरज ओलंपिक्स की किसी एथलेटिक्स स्पर्धा में किन्हीं 2 ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे.

नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है?

कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे.

ALSO READ: ENG vs SL: टूटा 41 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज को पछाड़ा

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel