27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IGPL: इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग को सरकार से मिली हरी झंडी, जनवरी 2026 में पहला मुकाबला

IGPL: खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन को जनवरी 2026 में पहले इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL) के आयोजन की अनुमति दी है. यह शहर-आधारित फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसमें एमेच्योर और प्रोफेशनल खिलाड़ी भाग लेंगे. इसका उद्देश्य युवाओं में गोल्फ को लोकप्रिय बनाना और 10 लाख छात्रों को प्रशिक्षण देना है. केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात में लीग के रोडमैप पर चर्चा हुई. IGPL से भारत को वैश्विक गोल्फ मानचित्र पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है.

IGPL: युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन (IGU) को जनवरी 2026 में पहले इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL) के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है. भारतीय गोल्फ यूनियन देश में गोल्फ के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) है. इस बहुप्रतीक्षित लीग का उद्देश्य गोल्फ को विशेष रूप से युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना और इसे अधिक सुलभ बनाना है. यह लीग भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जो आयोजन की व्यवस्थाओं और प्रचार-प्रसार में भारतीय गोल्फ यूनियन की साझेदार की भूमिका निभाएगा.

IGU के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ मनसुख मांडविया से की मुलाकात

भारतीय गोल्फ यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विभूति भूषण ने की. वुमन गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WGAI) की महासचिव और IGPL बोर्ड की सदस्य चंपिका सयाल के साथ केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से औपचारिक मुलाकात की.

युवाओं में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने की दिशा में पहल

इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत में जमीनी स्तर पर गोल्फ को बढ़ावा देने, खेल में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और IGPL के व्यापक रोडमैप पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. यह पहल न केवल गोल्फ को एक लोकप्रिय खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि भारत को वैश्विक गोल्फ मानचित्र पर भी एक नई पहचान दिलाने की संभावना रखती है.

विश्व स्तरीय गोल्फ प्रतिभाओं की होगी खोज

IGU के महानिदेशक विभूति भूषण ने बैठक के बारे में बात करते हुए कहा, “यह भारतीय गोल्फ यूनियन के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात रही कि हमें खेल मंत्री और पर्यटन मंत्री से उनके निवास पर मिलने और सरकार की खेल क्षेत्र को मजबूत करने की दृष्टि को समझने का अवसर मिला. हमें अत्यंत हर्ष है कि खेल मंत्रालय ने पहले इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए हामी भर दी है. यह लीग भारत में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसका आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा. IGPL के माध्यम से हम विश्व स्तरीय गोल्फ प्रतिभाओं की खोज और उन्हें पोषित करने का कार्य करेंगे, जो आगे चलकर भारत का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे.”

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर से लेखक बने शिखर धवन, रिश्तों से लेकर दोस्ती तक पर लिख डाली किताब

10 लाख स्कूल-कॉलेजों में प्रशिक्षण

IGPL एक शहर-आधारित फ्रैंचाइजी लीग होगी, जिसमें एमेच्योर और प्रोफेशनल खिलाड़ी टीम फॉर्मेट में खेलेंगे. IGPL का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक स्कूल और कॉलेज छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं और कोचिंग प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की हुई स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी, इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel