IND vs BAN: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट जगत में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह रील्स और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. इसी बीच गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. इस दौरान उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्टैंड बैठे हुए देखा गया. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने तोड़ा बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज
मिस्ट्री गर्ल्स के साथ नजर आए शिखर धवन
दरअसल, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के बीच शिखर धवन के साथ एक मिस्ट्री गर्ल दिखाई दी. दोनों एक दूसरे के बगल बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे. फिलहाल, वह मिस्ट्री गर्ल कौन है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
2023 में हुआ था तलाक
शिखर धवन के निजी जिंदगी की बात करें, तो अक्टूबर, 2023 में शिखर धवन और आयशा का तलाक हो गया था. हालांकि, दोनों साल 2020 से ही अलग रह रहे थे. तलाक के बाद उनका बेटा जोरावर भी आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया चला गया. बाप-बेटे दोनों के बीच दूरियां भले ही हों. लेकिन सोशल मीडिया पर बेटे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.
2024 में क्रिकेट को कहा अलविदा
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त, 2024 को क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है. अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कुल 269 मैच खेले हैं, जिसमें 34 टेस्ट, 137 वनडे और 68 मैच T20 के शामिल हैं. तीनों फॉर्मेट में शिखर ने कुल 10,867 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 55 अर्धशतकीय और 24 शतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़ें- दर्द से कराहता रहा बांग्लादेशी बल्लेबाज, लेकिन भारत की फौलादी गेंदबाजी के आगे नहीं झुका, जड़ा शतक