Ind Vs Eng 2nd Test: एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. शुभगिल गिल की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए उन्हें उनकी ही धरती पर 336 रनों से हरा दिया. यह रनों के लिहाज से भारत की विदेश में सबसे बड़ी जीत है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस जीत में बिहार के एक लाल ने बड़ा योगदान दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सासाराम के रहने वाले आकाश दीप की. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी क्रम को धवस्त कर दिया. इससे कुछ दिन पहले ही बिहार समस्तीपुर के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. वैभव का वह प्रदर्शन भी इंग्लैंड में ही आया था.
पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 6 विकेट लिए
बिहार के रहने वाले आकाश दीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट लिये. जबकि पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर अंग्रेजों को बैकफुट पर धकेल दिया था. उन्होंने अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर इंग्लैंड की नाक में दम कर दिया था. उनकी आग उगलती गेंद के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए. हालांकि आकाश दीप के लिए यह सफर आसान नहीं था. साल 2024 में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह ली और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
Also Read: इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत, अंग्रेजों को 336 रन से हराया
ब्रायडन कार्स बने आकाशदीप का अंतिम शिकार
आकाश दीप ने मेजबान टीम की दूसरी पारी में अपना अंतिम शिकार ब्रायडन कार्स को बनाया. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने 10 विकेट में से 4 विकेट बोल्ड करके लिए. पहली पारी में मोहम्मद सिराज को 6 विकेट मिला था. जबकि दूसरी में उन्हें 1 विकेट मिला. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरी ब्रुक इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाये. दूसरी में पारी में हैरी ब्रुक 23 रन बनाकर आउट हुए. पहले टेस्ट में भारत की हार के मुख्य कारण रहे बेन डकेट भी इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. दूसरी टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले जेमी स्मिथ ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के हार के अंतर को कम करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह 88 रन के स्कोर आकाश दीप का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद ही मैच पर एक तरह से भारत का कब्जा हो गया.
Also Read: IND vs ENG: विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत, युवा ब्रिगेड के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने