24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेकॉन फुटबॉल टीम के लिए चाहिए योग्य कोच, इस दिन होगा डायरेक्ट इंटरव्यू

MECON News: मेकॉन फुटबॉल टीम के लिए एक योग्य कोच की तलाश है. 17 मई को डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से कोच का चुनाव होगा. योग्य उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ जा सकते हैं.

MECON News: मेकॉन फुटबॉल टीम के लिए मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब (MECON SPORTS CLUB) की ओर से 17 मई को सत्र 2025-26 के लिए फुटबॉल कोच का चयन किया जायेगा. मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पीके दास ने बताया की मेकॉन स्टेडियम में दिनांक 17-05-2025 को सुबह 11.00 बजे से इंटरव्यू होगा. उम्मीदवार को अपने करियर के दौरान जिला एवं प्रदेश फुटबॉल टीम की तरफ से प्रतिनिधत्व किया होना चाहिए. उम्मीदवार से फुटबॉल टीम का कोचिंग का अनुभव होना आवश्यक है. coach is required for Macon football team direct interview to be held on this day

दस्तावेज के साथ इंटरव्यू के लिए करें संपर्क

चयनित उम्मीदवार को मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के दिशा-निर्देशों के अनुसार अभ्यास सत्रों में भाग लेने के लिए शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना जरूरी है. ऊपर बताए गए मानदंडों को प्रमाणित करने के लिए, उम्मीदवार को दस्तावेजी साक्ष्य लाना आवश्यक है. चयन में भाग लेने के लिए इच्छुक कोच दिनांक 17-05-2025 को मेकॉन स्टेडियम में सुबह 11.00 बजे मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के फुटबॉल विंग के सचिव विपिन गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें…

रोहित के साथ ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते थे विराट, BCCI की कॉल ने रोका, संन्यास का कारण भी बना उसी का नियम!

कौन लेगा विराट कोहली की नंबर 4 वाली जगह? सुनील गावस्कर का बयान बढ़ा देगा BCCI की टेंशन

रिटायरमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट और अनुष्का, सुनें क्या-क्या बात हुई

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel