25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MMA फाइटर चुंगरेंग कोरेन ने पीएम मोदी से की अपील कहा, ‘हर दिन लोग मर रहे…’

MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर चुंगरेंग कोरेन का भी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वो पीएम मोदी से हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा करने की अपील करते दिख रहे हैं. मणिपुर के रहने वाले कोरेन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके राज्य को शांति चाहिए.

MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 ने जोर पकड़ लिया है. सभी पार्टियां अपनी पार्टी के काम और विपक्षी पार्टियों की नाकामी गिनाने में लगे हुए हैं.  विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर चुंगरेंग कोरेन का भी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वो पीएम मोदी से हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा करने की अपील करते दिख रहे हैं. मणिपुर के रहने वाले कोरेन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके राज्य को शांति चाहिए. यहां हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैंप में भी खाना-पीना नहीं मिल रहा है.

MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं: कोरेन

तथाकथित तौर पर ये वीडियो मैट्रिक्स फाइट नाइट 14 मुकाबले के बाद का है, मैट्रिक्स फाइट नाइट 14 के माध्यम से कोरेन ने कहा, ‘यह मेरा विनम्र अनुरोध है. मोदी जी मेरी तरफ से मैसेज देना चाहता हूं.’कोरेन ने आगे कहा, ‘हिंसा हो रहा है मणिपुर में… करीब एक साल हो गया है. और हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी काफी लोग रहते हैं. खाना-पीना ठीक से नहीं मिल रहा है… और बच्चा लोग अच्छे से पढ़ाई नहीं कर रहा है. हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं.’ कोरेन ने आगे कहा, ‘मोदी जी आप एक बार आकर मणिपुर में विजिट कर लीजिए. जल्द से जल्द मणिपुर को शांति चाहिए प्लीज.’

MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: कामु कौरेंग अंद्रो गांव के हैं कोरेन

कोरेन का जन्म 1 फरवरी 1998 को इम्फाल ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कामु कौरेंग अंद्रो गांव में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया है कि वो अभी 26 साल के हैं और शादीशुदा हैं. उनका बचपन से ही खेल से जुड़ाव है. उन्होंने अपने रेसलिंग की शुरुआत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत की थी. उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रेसलिंग छोड़ दी थी. इसके कुछ साल बाद उन्होंने फिर से रेसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की शुरुआत की थी.

MMA fighter Chungreng Koren appeals to PM Modi: 3 बच्चों के पिता हैं कोरेन

कोरेन ने कहा, ‘हर एक खेल के लिए और जीवनयापन के लिए पैसों की काफी जरूरत होती है. मैं 3 बच्चों का पिता हूं. उनकी भी जिम्मेदारी है, लेकिन मेरा खेल के प्रति इतना लगाव है कि मैं सभी आर्थिक अभावों को पीछे छोड़कर फैमिली के साथ यहां काम कर रहा हूं और सबकुछ मैनेज कर रहा हूं.’

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel