23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

Paris Olympics 2024: हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल स्पर्द्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह 0.1 अंक से सिल्वर मेडल से चूक गईं.

Paris Olympics 2024: निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भाकर ने 10.1 शॉट लगाए जबकि कोरिया की किम येजी ने 9.4 शॉट लगाए. भाकर दूसरे स्थान पर रहीं. लेकिन अगली बार भाकर के 10.3 शॉट लगाने के बाद येजी ने 10.5 शॉट लगाए. भारतीय निशानेबाज 0.1 अंक से पीछे रह गईं. भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला. मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.

यहां देखें वीडियो…

12 साल बाद भारत को शूटिंग में मिला मेडल

दिग्गज निशानेबाज मनु भाकर ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिला एयर पिस्टल फाइनल में भारत के लिए पहला पदक जीता. भाकर ने चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. यह 12 साल बाद भारत का पहला शूटिंग पदक है. भाकर ने शनिवार को शूटिंग इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई. ग्रीष्मकालीन खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा की बात करें तो वह ओलंपिक शूटिंग टूर्नामेंट के शिखर तक पहुंचने वाली 20 वर्षों में पहली भारतीय महिला हैं. मनु ओलंपिक खेलों में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं.

28071 Ap07 28 2024 000175A
India’s Manu Bhaker, left, and China’s Jiang Ranxin compete in the 10m air pistol women’s final round at the 2024 Summer Olympics.

PV Sindhu ने पहले मैच में फथीमथ को 21-9, 21-6 से हराया, बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में.

Paris olympic 2024: किसान की बेटी देश को दिलाएगी पदक, जानें किस खेल में लिया भाग

मेडल जीतने के बाद भाकर की प्रतिक्रिया

इस जीत के बाद मनु भाकर ने कहा कि भारत के लिए मेडल जीतकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. भारत अभी और भी मेडल जीतने वाला है. बॉन्ज मेडल जीतने पर थोड़ी निराशा हुई है, मैं सोच रही थी कि कम से कम सिल्वर मेडल जरूर जीत जाऊंगी. खैर अगली बार गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने का प्रयास करूंगी. टोक्यो ओलंपिक में बिना मेडल के आना काफी परेशान करने वाला था. लेकिन उसी समय सोचा था कि अगले ओलंपिक में जरूर मेडल लेकर आऊंगी. उन्होंने अपने सभी फैंस, भारत सरकार और देश के खेलप्रेमियों को धन्यवाद किया.

मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में किया था डेब्यू

यह मनु भाकर का दूसरा ही ओलंपिक है. उन्होंने पिछली बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी. इस वजह से वह पिछली बार मेडल नहीं जीत सकी थीं. 22 साल की मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं.

Sports Trending Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel