24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी कब, कहां और कैसे देखें, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की बुधवार को आधिकारिक शुरुआत हो गई. पहले मुकाबले में स्पेन-पेरिस और अर्जेन्टीना-सेंट एटीने की फुटबॉल टीमें आपस में भिड़ी.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत भले ही बुधवार को हो गई, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी दो दिनों के बाद होने वाली है. उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है. ओलंपिक गांव से तस्वीरें आने लगी हैं. जहा भारतीय एथलीट ठहरे हुए हैं.

शरत कमल और पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में होंगी ध्वजवाहक

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल के साथ ध्वजवाहक होंगी. पेरिस ओलंपिक में, 16 खेलों में 117 एथलीट भारतीय दल का हिस्सा हैं, जिनमें 70 पुरुष और 47 महिलाएँ हैं। वे 95 पदकों के लिए 69 स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

कब होगी ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार 26 जुलाई को होगी. समारोह भारतीय समय के अनुसार 26 जुलाई को रात करीब 11 बजे से शुरू होगी और 27 जुलाई को सुबह तक चलेगी.

कहां होगा ओलंपिक का उद्घाटन समारोह

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह बेहद शानदार होने वाला है. इसका आयोजन खेल गांव या स्टेडियम से बाहर किया जा रहा है. समारोह सीन नदी पर होगा. करीब 100 नावों में सवार होकर 10500 एथलीट समारोह स्थल जाएंगे.

कहां देखें उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह देखने के लिए करीब 6 लाख लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जिन लोगों को मुफ्त प्रवेश नहीं मिल रहा है उनके लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 900 यूरो रखी गई है. पेरिस में औसत आय 1400 यूरो प्रति माह है. ऐसे में टिकट की कीमत बहुत अधिक है. उद्घाटन समारोह टीवी पर भी देखा जा सकता है, इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क में किया जाएगा.

भारी बारिश से जलमग्न हुआ पुणे

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel