22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paris Olympics 2024: आज भारतीय हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से, हरमनप्रीत मचाएंगे गदर

Paris Olympics 2024 में आज भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. ओलंपिक अभियान के दौरान भारत ने अभी तक कुल दो ग्रुप मैच खेल लिए हैं.

Paris Olympics 2024 में आज भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. ओलंपिक अभियान के दौरान भारत ने अभी तक कुल दो ग्रुप मैच खेल लिए हैं. पहले मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद भारतीय टीम बीते दिन अर्जेंटीना के साथ मुकाबले में ड्रॉ खेला. आज भारतीय टीम आयरलैंड के साथ खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम अच्छे लग में नजर आ रही है. आज मुकाबले को जीतकर टीम अपनी जगह क्वाटर फाइनल में पक्की करना चाहेगी.

Paris Olympics 2024: कप्तान से सभी को काफी उम्मीद

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से सभी भारतवासियों को काफी उम्मीद है. टीम के कप्तान होने के साथ साथ हरमनप्रीत सिंह को पेनल्टी सूटआउट का पेश्वर खिलाड़ी भी माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरमनप्रीत सिंह ने दोनों ही मुकाबलों में गोल दागकर देश को जीत दिलाने और हार से बचाने का काम किया है.

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम  ने ओलंपिक में जीते हैं 8 गोल्ड

ओलंपिक के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम सबसे सफल टीम है. भारतीय हॉकी टीम ने अभी तक कुल 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. पिछली बार भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. तब भारत ने हॉकी में चालीस साल बाद पदक जीता था. इस बार भी भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024: भारत बनाम आयरलैंड आमने-सामने

भारतीय हॉकी टीम आज आयरलैंड के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. मैच से पहले आप सभी को बता दें कि  भारतीय टीम आयरलैंड के साथ आमने-सामने के मुकाबले में काफी मजबूत है. दोनों टीम के बीच यदि हम पिछले 5 मैच में नजर डाले तो भारत ने 5 में से चार मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं आयरलैंड को एक मुकाबले में जीत मिली है. वहीं बात करें ओलंपिक की तो, ओलंपिक में भारत और आयरलैंड केवल एक बार आमने-सामने आई है. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.

भारत बनाम आयरलैंड पिछले 5 मैच

भारत: 4
आयरलैंड: 1
ड्रा: 0

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में आमने-सामने

खेले गए मैच: 1
भारत: 1
आयरलैंड: 0
ड्रा: 0

Paris Olympics 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel