27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports: यूथ एथलेटिक्स में दिखी जोश और रोमांच के बीच कड़ी स्पर्धा, 87 अंक के साथ हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन

Sports: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का बुधवार को युवा जोश और रोमांच के बीच समापन हुआ. देशभर के युवा खिलाड़ियों के बीच पदक जीतने की कड़ी स्पर्धा देखने को मिली. बिहार के खिलाड़ियों ने भी कड़ी चुनौती देते हुए तीन पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया.

Sports: बिहार के भागलपुर के दिव्यांश कुमार राज ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. गोपालगंज के आकाश अश्विन ने हेप्टाथलॉन में कांस्य पदक कब्जा किया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोहतास के प्रदीप कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया. बिहार में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी और प्रशिक्षक हुए. वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के तय मानकों के अनुसार प्रदर्शन करने वाले एथलीटों ने 15 से 18 अप्रैल तक सऊदी अरब में होने वाली छठी एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.

एथलेटिक्स गेम
Sports: यूथ एथलेटिक्स में दिखी जोश और रोमांच के बीच कड़ी स्पर्धा, 87 अंक के साथ हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन 5

हरियाणा ओवरऑल चैंपियन

हरियाणा को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया. हरियाणा ने दूसरे राज्यों को काफी पीछे छोड़ते हुए कुल 87 अंक हासिल किये. वहीं, उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 51 अंक लिये. 46 अंक लेकर महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के नितिन गुप्ता बेस्ट एथलीट बने. नितिन गुप्ता पांच हजार मीटर पैदल चाल के खिलाड़ी हैं. वहीं, बालिका वर्ग में तमिलनाडु की एडविन जसोन को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया. एडविन चार सौ मीटर की धावक हैं. बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम 38 अंकों के साथ विजेता रही. हरियाणा की टीम 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में हरियाणा की टीम 52 अंकों के साथ चैंपियन बनी. महाराष्ट्र की टीम 36 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Sports: यूथ एथलेटिक्स में दिखी जोश और रोमांच के बीच कड़ी स्पर्धा, 87 अंक के साथ हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन 6

उत्तराखंड के सूरज सिंह ने 1000 मीटर में राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया

उत्तराखंड के सूरज सिंह ने राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन बुधवार को 1000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड कायम कर सुर्खियां बटोरीं. लड़कों की 1000 मीटर दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखीं. शीर्ष दो धावकों ने दो मिनट 27.20 सेकेंड के 15 साल पुराने राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. पिछला रिकॉर्ड 2010 में राहुल पाल द्वारा बनाया गया था. सूरज ने दो मिनट 26.04 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि रजत पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के विकास कुमार ने भी दो मिनट 26.59 सेकंड के समय के साथ पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. हरियाणा के सोहित विजेंदर ने दो मिनट 27.27 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.

एथलेटिक्स
Sports: यूथ एथलेटिक्स में दिखी जोश और रोमांच के बीच कड़ी स्पर्धा, 87 अंक के साथ हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन 7

प्रतियोगिता के अंतिम दिन के परिणाम

  • बालिका वर्ग के हेप्टाथलॉन में केरल की अनामिका अजेश ने 4270 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. तेलंगाना की बड्डी वैशाली ने 4224 अंक लेकर रजत और कर्नाटक की हर्षिता 4128 अंक हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया.
  • बालिका वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश की नंदनी राजभर ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की जान्हवी हिरुड़कर ने रजत और हरियाणा की मुस्कान रजत पदक जीता. बालिका वर्ग के हाइ जंप में महाराष्ट्र की आंचल पाटिल स्वर्ण पदक जीता.
  • पश्चिम बंगाल की रिंकू घोष ने रजत और कर्नाटक की हर्षिथा कांस्य पदक अपने नाम किया़ बालक वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के सूरज सिंह ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के ही विकास कुमार ने रजत और हरियाणा के सोहित विजेंद्र ने कांस्य पदक जीता. बालक वर्ग के जेवलिन थ्रो हरियाणा के हिमांशु को स्वर्ण पदक मिला.
  • मध्य प्रदेश के कृषण चन्द्र ने रजत और हरियाणा के प्रिंस ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में हरियाणा की प्रिशा मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. हरियाणा की ही आरती को रजत और महाराष्ट्र की भूमिका निहाटे को कांस्य पदक मिला.
  • बालिका वर्ग के जेवलिन थ्रो पश्चिम बंगाल की मिष्टि करमाकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया. राजस्थान की सिया बंजारा ने रजत और पश्चिम बंगाल की तनु श्री महलदार ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

बिहार के पदक विजेता

  • भागलपुर के दिव्यांश कुमार
  • गोपालगंज के आकाश अश्विन
  • रोहतास के प्रदीप कुमार

पदक तालिका

  • राज्य स्वर्ण रजत कांस्य
  • हरियाणा 6 4 5
  • उत्तर प्रदेश 3 2 1
  • महाराष्ट्र 2 2 3
  • केरल 2 2 1
  • राजस्थान 2 2 1
  • कर्नाटक 2 1 3
  • तमिलनाडु 2 1 3
  • झारखंड 2 1 1
  • पश्चिम बंगाल 1 3 1
  • उत्तराखंउ 1 2 1
  • पंजाब 1 1 1
  • मध्य प्रदेश 0 1 1
  • गुजरात 0 1 0
  • तेलंगाना 0 1 0
  • बिहार 0 0 3

Also Read: UP News: संभल और कानपुर में जुमे की नमाज का समय बदला, होली के दिन जामा मस्जिद कमेटी ने जारी किया फरमान!

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel