21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: नालंदा के अस्पताल में एक दूसरे पर टूट पड़े सिपाही और वकील, शराब मामले से जुड़ी वजह को जानिए…

Bihar Crime News: नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल कैंपस में एक सिपाही और वकील के बीच जमकर हाथापाई हुई. उत्पाद विभाग ने एक व्यक्ति को शराब मामले में पकड़कर अस्पताल लाया और इसी दौरान ये झड़प हुई. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bihar Crime News: नालंदा में शर्मशार करने वाली एक घटना घटी जब कानून के दो रखवाले ही आपस में भिड़ गए और सदर अस्पताल कैंपस में ही हाथापाई करने लगे. वकील और पुलिसकर्मी की इस भिड़ंत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे और लोग दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण के पीछे की वजह जानिए..

सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भिड़े

कानून के दो रखवाले सदर अस्पताल बिहारशरीफ में आपस में भिड़ गए .मारपीट भी करने लगे. मामला है कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना गांव निवासी श्याम चौधरी के नाबालिग पुत्र को शराब बरामदगी को लेकर मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल आये, जबकि न्यायालय के आदेश पर श्याम चौधरी के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार भी मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे .

वकील और सिपाही की दलील

अधिवक्ता ने बताया कि उत्पाद विभाग का सिपाही प्रमोद कुमार रंजन उनका फोटो खींच लिया. उसे डीलिट करने कहा गया तो जिद पर अड़ गया. फोटो को वह कई जगह वायरल कर रहा था और कहा था कि यही वकील है. जबकि उत्पाद विभाग के सिपाही का कहना था कि वकील मेडिकल जांच कराने में कुछ गलत करवा कर रहे थे.

सदर अस्पताल में लोगों की भीड़

कानून के दो रखवाले ने जब मारपीट शुरू की तो सदर अस्पताल में काफी भीड़ लग गयी .एक दूसरे पर आरोप लगे .यही हाल रहा तो अधिवक्ता और उत्पाद विभाग की सिपाही कहीं भी आपस में भिड़ सकते हैं. उत्पाद विभाग पर आरोप लगा है कि गलत ढंग गिरफ्तारी की जाती है. बिना कुछ शराब बरामदगी ही पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और मारपीट भी करती है. यह आरोप कोई नया नहीं है. आए दिन उत्पाद विभाग के कर्मियों की पिटाई भी होती है और उत्पाद विभाग भी ग्रामीणों पर लाठी भी बरसाते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel