22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के ये 49 रेलवे स्टेशन आधुनिक बनेंगें, पीएम मोदी रविवार को रखेंगे नींव, जानिए कैसे बदलेगी सूरत..

पीएम नरेंद्र मोदी बिहार समेत देशभर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रविवार को रखेंगे. पहले चरण में बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का चयन भी किया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. देखें पूरी लिस्ट...

Amrit Bharat Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास होना है. पहले चरण में 508 स्टेशनों का चयन हुआ है. इनके पुनर्विकास पर लगभग 24470 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले चरण में बिहार के 49 (पूर्व मध्य रेल के 57 रेलवे स्टेशनों) और झारखंड के 20 स्टेशन शामिल है. इनका पुनर्विकास स्थानीय संस्कृति, विरासत को ध्यान में रखकर होगा और आधुनिक सुविधाएं होंगी. ये सिटी सेंटर्स के तौर पर विकसित होंगे. स्टेशन के बाहर ट्रैफिक की स्मार्ट व्यवस्था उपलब्ध होगी. स्टेशन के विकास से शहरों के विकास की गति तेज होगी.

पूर्व मध्य रेल के 57 रेलवे स्टेशन शामिल

पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों में से सोनपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर 680.8 करोड़ और दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर 295 करोड़ होंगे. धनबाद मंडल के 15, सोनपुर मंडल के 10, समस्तीपुर मंडल के 12 और डीडीयू मंडल के सात स्टेशनों के रि-डेवलपमेंट की योजना है.

बिहार के ये रेलवे स्टेशन किये जायेंगे विकसित…

  • औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड,

  • बेगूसराय – लखमीनिया, सलौना.

  • भागलपुर- कहलगांव, नाैगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज.

  • भोजपुर- आरा, बिहिया. बक्सर-डुमरांव, रघुरनाथपुर.

  • दरभंगा – दरभंगा जंक्शन.

  • गया- गया जंक्शन, पहाड़पुर.

  • जमुई – जमुई, सिमतल्ला.

  • जहानाबाद-जहानाबाद.

  • कैमुर(भभुआ) – भभुआ रोड, दुरगौती, कुद्रा.

  • कटिहार- बारसोई जंक्शन.

  • खगड़िया-खगड़िया जंक्शन, मानसी.

  • किशनगंज, ठाकुरगंज.

  • मुधुबनी- जयनगर, मधुबनी, संकरी.

  • मुंगेर- जमालपुर जंक्शन.

  • मुजफ्फरपुर-ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु नगर.

  • नालंदा- बिहार शरीफ, राजगीर.

  • पश्चिम चंपारण- नरकटियागंज जंक्शन, सुगौली.

  • पटना- बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा,तरेगना.

  • पूर्वी चंपारण – बापू धाम मोतिहारी.

  • पूर्णिया – बनमंखी.

  • रोहतास,सासाराम.

  • सहरसा – सहरसा.

  • समस्तीपुर- दलसिंह सराय, समस्तीपुर.

  • सारण – सोनपुर जंक्शन.

  • सीतामढ़ी- सीतामढ़ी तथा वैशाली में हाजीपुर जंक्शन शामिल है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर होगा काम..

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. दानापुर मंडल में ऐसे 13 स्टेशन हैं, जिनको इस योजना के तहत चुना गया है. इनमें आरा, डुमरांव, दिलदारनगर, बिहिया सहित 13 स्टेशन शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्त दिन रविवार को सुबह नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संबंधित स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सौंदर्यीकरण का कार्यकिया जायेगा. योजना में कुल 295 करोड़ खर्चकिये जायेंगे. इसकी जानकारी को लेकर शुक्रवार को दानापुर डीआरएम मंडल कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें डीआरएम जेके चौधरी ने योजना से संबंधित जानकारी दी.

दानापुर मंडल के इन स्टेशनों की बदल जायेगी सूरत

आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहार शरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर व तरेगना स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जायेगा.

किस स्टेशन पर कितनी राशि होगी खर्च

आरा स्टेशन 27.89 करोड़, बिहिया 23.13 करोड़, रघुनाथपुर स्टेशन 20.50 करोड़, डुमरांव स्टेशन 17.13 करोड़, दिलदारनगर 21.16 करोड़, जमुई स्टेशन 23.36 करोड़, जहानाबाद स्टेशन 22.93 करोड़, राजगीर स्टेशन 21.20 करोड़, बिहार शरीफ स्टेशन 18.84 करोड़, फतुहा स्टेशन 32.73 करोड़, बाढ़ स्टेशन 23.38 करोड़, बख्तियारपुर स्टेशन 23.20 करोड़ और तरेगना स्टेशन पर 19.23 करोड़ की लागत से विकास कार्यकिया किया जायेगा.

इन सुविधाओं का होगा विस्तार..

  • स्टेशन पहुंच मार्ग

  • सर्कुलेटिंग एरिया

  • वेटिंग हॉल

  • शौचालय

  • आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर

  • मुफ्त वाइ-फाइ

  • प्लेटफॉर्म पेयजल व्यवस्था

  • ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड

स्टेशन डिजाइन में इन बिंदुओं का रखा जायेगा ध्यान

  • स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास

  • शहर के दोनों तरफ प्रवेश-निकास द्वार

  • स्टेशन भवनों का सुधार-पुनर्विकास

  • अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान

  • यात्री आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था

  • यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किये गये साइनेज बोर्ड

  • रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों का समुचित सदुपयोग का प्रावधान

  • स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता

मालदा, जमालपुर सहित कई स्टेशनों पर होंगे काम

पूर्व रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इस योजना के तहत मालदा टाउन, न्यू फरक्का, सुलतानगंज, कहलगांव, जमालपुर व पीरपैंती स्टेशन का कायाकल्प होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी रेलवे के इन 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत लगभग रु. 1187 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा निवेश आसनसोल स्टेशन के लिए है. यह 431 करोड़ रुपये का है. तीसरा सबसे बड़ा आवंटन 43.0 करोड़ रुपये मालदा टाउन स्टेशन के लिए है. ऑनलाइन प्रेस वार्ता में भागलपुर के स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित कई रेल अधिकारी उपस्थित थे.

देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास

पूर्व रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास तेजी से किया जा रहा है. देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है. ये पुनर्विकसित स्टेशन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के प्रतिस्थापन और उन्नयन से सुसज्जित होंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel