26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहुबली आनंद मोहन बिहार उपचुनाव मतदान से ठीक पहले जेल से आ रहे बाहर! क्या चुनाव पर पड़ेगा असर?

Anand Mohan News: बिहार उपचुनाव मतदान से ठीक एक दिन पहले बाहुबली आनंद मोहन जेल से बाहर आ रहे हैं. जानकारी है कि उन्हें पेरोल पर बाहर भेजा जा रहा है. एक पारिवारिक आयोजन में वो हिस्सा लेंगे. वहीं अब आनंद मोहन के बाहर आने का चुनाव पर भी असर पड़ सकता है.

Anand Mohan News: बिहार उपचुनाव में प्रचार का शोर अब थम चुका है. गुरुवार को मोकामा और गोपालगंज में मतदान होना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) जेल से बाहर आने वाले हैं. मतदान से ठीक एक दिन पहले अब आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आ रहे हैं. जिसके बाद अब लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं है. इसपर कयास लगाये जा रहे हैं कि आनंद मोहन के बाहर आने का असर चुनाव पर पड़ेगा या नहीं?

मतदान के एक दिन पहले जेल से बाहर 

पूर्व सांसद आनंद मोहन बुधवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें कि आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद राजद में ही हैं. चेतन आनंद आरजेडी के विधायक हैं. वहीं गोपालगंज और मोकामा में गुरुवार यानी 3 नवंबर को मतदान होना है. अब लोगों के बीच आनंद मोहन का बाहर आना चर्चा का विषय बना हुआ है.

चुनाव पर पड़ेगा असर?

बता दें कि आनंद मोहन राजपूत बिरादरी से आते हैं. एक बड़ा तबका उनका समर्थक भी है. जो लगातार पिछले कई महीनों से उनकी रिहाई की मांग करता आया है. गोपालगंज और मोकामा की सीट पर मतदान होना है. बता दें कि ये दोनों सीटें ऐसी हैं जिनमें सवर्ण वोटरों की भी बड़ी भूमिका रहती है. राजपूत वोटर भी यहां चुनाव में बड़ा फैक्टर बनते हैं. हालाकि इस मुद्दे पर लोग अलग-अलग राय रखते हैं.

Also Read: Bihar: दिल्ली के नरेला में चप्पल फैक्ट्री में लगी
भीषण आग, बिहार के सोनू ठाकुर की भी मौत

आनंद मोहन के बाहर आने पर क्या कहते हैं लोग

कुछ लोगों का कहना है कि आनंद मोहन अचानक से उस समय अब सुर्खियों में आ गये हैं जब एक दिन बाद मतदान होना है. इसका असर मतदान पर दिख सकता है. वहीं कुछ लोगों की राय है कि इस बार वोट अलग मुद्दे पर पड़ेगा. आनंद मोहन के पास इतना समय भी नहीं है कि वो मतदाताओं के बीच खुद को रख सके. अब मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

आनंद मोहन हाल में सुर्खियों में आए

बता दें कि आनंद मोहन हाल में तब सुर्खियों में आए जब उन्हें पेशी के लिए पटना ले जाया गया लेकिन कोर्ट से जेल लौटने के बदले उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया. इसकी तस्वीरें वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel