बिहिया. बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के जवइनिया गांव में बुधवार की शाम आग लगने की घटना में लगभग दो दर्जन से भी अधिक झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. घटना में घरों में रखे हुए बर्तन, बिछावन, कपड़ा, अनाज, नकदी समेत सब कुछ जल गया, जिससे घरों में रहनेवाले लोग अपना सब कुछ गंवा बैठे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार जवइनिया गांव के बिंद टोली में शाम लगभग 4:30 बजे अचानक आग लग गयी. आग ने देखते-ही-देखते आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद घरों में रह रहे लोग बाहर की तरफ भाग निकले. इस दौरान ग्रामीणों मौके पर जुटे और आग को बुझाने में लगे रहे. इस बीच मामले की सूचना पाकर बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच गये. साथ ही करनामेपुर ओपी, बिहिया, जगदीशपुर व शाहपुर से दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये तथा अथक परिश्रम के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे आग को बढ़ने से रोका गया. ओपी प्रभारी के अनुसार घटना में किसी भी जान की क्षति होने की सूचना नहीं है. बताया कि आग से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है. तरारी में आग से खलिहान में रखा पुआल जला तरारी. प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बाघड़ा टोला निवासी श्याम बिहारी पासवान और सहदेव पासवान के खलिहान में बुधवार को आग लग गयी. इससे पांच बीघे धान का खेत का पुआल जलकर राख हो गया. खलिहान से लपटें उठतीं देख आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गये. ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. किसान श्यामबिहारी पासवान व सहदेव पासवान ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए पुआल रखा था. घटना से पशुचारा का संकट खड़ा हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
लेटेस्ट वीडियो
अगलगी की घटना में लगभग दो दर्जन झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख

किसानों के सामने पशु चारा का संकट
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए