22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE मल्टीप्ल रिजल्ट की उम्मीद कर रहे अभ्यर्थियों को अतुल प्रसाद ने दी सलाह, काउंसलिंग को लेकर कही ये बात

अतुल प्रसाद ने कहा कि जो भी अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में कई रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या काउंसलिंग के लिए सभी रिजल्ट जारी होने का इंतजार करना चाहिए.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के नतीजे जारी करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे कई शिक्षक अभ्यर्थी हैं जो मल्टीपल नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इन अभ्यर्थियों के मन में काउंसिलिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को इन अभ्यर्थियों की उलझन दूर कर दी है. उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में मल्टीपल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या काउंसिलिंग के लिए सभी परिणामों के जारी होने का इंतजार करना चाहिए.

30 विषयों के लिए हुए थे परीक्षा

बता दें कि पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तरह ही दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी 30 विषयों के माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. सोमवार को इनमें से 20 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया और बचे 10 विषयों का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग भी शुरू हो चुकी है. काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का मूल प्रवेश पत्र और उसकी एक स्वप्रमाणित फोटो कॉपी

  • मूल आधार कार्ड और उसकी स्वप्रमाणित फोटो कॉपी

  • सभी शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर बीपीएससी के वॉटरमार्क के साथ अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की डाउनलोड की गई प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • सीटीईटी, बीटीईटी, एसटीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की मूल प्रति और बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड की गई वॉटरमार्क कॉपी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • तीन पासपोर्ट साइज की फोटो, जैसा कि पहले आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ली गई थीं

  • आरक्षण दावे से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से उनलोड की गई वॉटरमार्क कॉपी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावे का प्रमाण पत्र वेबसाइट से डाउनलोड की गई वॉटरमार्क कॉपी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ

  • अनुशंसित उम्मीदवार अपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होंगे

  • पंचायती राज/नगर निकायों द्वारा नियुक्त शिक्षक एवं आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के बाद, एक पक्ष को अपनी रोजगार इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र और निकासी प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को जमा करेंगे

  • अनुशंसित उम्मीदवार अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसिल नोट/पासबुक की कॉपी भी ले कर जाएंगे

  • सभी अनुशंसित उम्मीदवार अपना पैन कार्ड भी लेकर आएंगे

  • काउंसेलिंग के साथ उपस्थित होने वाले सफल अभ्यर्थी दो सप्ताह की ऑरिएंटेशन ट्रेनिंग की तैयारी के साथ आना होगा

25 दिसंबर से शुरू हुई काउंसलिंग

बीपीएससी से अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की काउंसलिंग 25 दिसंबर से शुरू हो गयी है. पहले दिन प्रथम फेज के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. सोमवार को नाममात्र के लिए काउंसलिंग के लिए चयनित शिक्षक पहुंचे. हालांकि, प्लान के अनुसार शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग की पूरी तैयारी रखी.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: सफल अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की काउंसलिंग, यूपी से बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

पटना में काउंसलिंग के लिए तीन सेंटर

बीपीएससी द्वारा चयनित दूसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 से 31 दिसंबर तक होगी. प्रत्येक जिले ने अपने हिसाब से काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया गया है. पटना में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग कक्षाओं की अलग-अलग तिथि और केंद्र तय किये गये हैं. पटना में कुल तीन केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें राजकीय शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय माध्यमिक गर्दनीबाग और कमला नेहरू स्कूल, गर्दनीबाग शामिल है. काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने दो सप्ताह की तैयारी के साथ आना है. यही से ट्रेनिंग के लिए उन्हें भेज दिया जायेगा. जबकि नियोजित शिक्षक काउंसलिंग के बाद अपने मूल विद्यालय में लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel