30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय गोलीकांड : खुफियातंत्र ध्वस्त, CCTV के भरोसे अनुसंधान, पुलिस के हाथ खाली, ADG ने संभाला मोर्चा

बेगूसराय गोलीकांड को लेकर सरकार की हो रही फजीहत के बाद पुलिस मुख्यालय ने मोर्चा संभाल लिया है. बिहार पुलिस के एडीजी जीएस गंगवार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पटना. बेगूसराय गोलीकांड को लेकर अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिले का खुफिया तंत्र ध्वस्त है. पुलिस अनुसंधान cctv के भरोसे है. 20 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी एसपी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. जिला तंत्र की फजीहत के बाद पुलिस मुख्यालय ने मोर्चा संभाल लिया है. एडीजी जीएस गंगवार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर पुलिस मुख्यालय की नजर है. गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मामले में जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

गोलीकांड के खिलाफ विपक्ष ने आज बेगूसराय बंद का आह्वान

इधर, बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार वारदात के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी तो दूर अपराधियों का सुराग तक नहीं लगा पाये है. जिले का खुफिया तंत्र पूरी तरह ध्वस्त है. पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खुल चुकी है और पूरा अनुसंधान cctv के भरोसे छोड़ रखा गया है. उधर, इस गोलीकांड के खिलाफ विपक्ष ने आज बेगूसराय बंद का आह्वान किया है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये हैं और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. सरकार और पुलिस की हो रही कीरकीरी के बाद मुख्यालय से लेकर जिले के पुलिस अधिकारी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश

एडीजी जीएस गंगवार ने कहा कि बेगूसराय में हुए गोलीकांड की जांच के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जगह-जगह पुलिस बल को अलर्ट कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एडीजी ने बताया की शुरूआती जांच में पता चला है कि अपराधी बाइक पर सवार हैं और उनके द्वारा गोलियां चलायी गयी है. किसी खास व्यक्ति को मारने का उनका कोई उद्देश्य सामने नहीं आया है. किसी तरह के हत्या, लूट या डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया हो, ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है.

घायलों में से 8 लोग खतरे से बाहर

उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गोली लगने से जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज कराया जा रहा है. घायलों में से 8 लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. गश्ती दल के सात पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. उनके द्वारा मामले में लापरवाही बरती गयी है, अगर वे अपने काम के प्रति सजग होते तो भागते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती थी. अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्या लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है.

पुलिस की चार टीमों का गठन

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की चारों टीमें कल से ही आसपास के जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम तस्वीरें हाथ लगी हैं. हाल के दिनों में जितने भी लोग जेल से छूटे हैं उनकी पहचान का निर्देश दिया गया है. जिन लोगों की गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही है उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है. मामले में पांच लोगों को डिटेन किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel