27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगुसराय मौसम: अभी और बढ़ेगा तापमान, जानें कब मिलेगी गर्मी व धूप से राहत, लू से बचाव के लिए अपनाएं ये नुस्खे…

मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में लू वाली हवा व उच्च तापमान होने के संकेत दिये थे, जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के सात बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

बिहार: बेगूसराय में शनिवार को पुनः रिकॉर्ड 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. तेज धूप के साथ चल रही लू वाली हवा से लोग हलकान हो रहे हैं और सड़कें वीरान दिख रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में लू वाली हवा व उच्च तापमान होने के संकेत दिये थे, जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के सात बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जरूरी कार्य से भी बाहर निकलने वाले लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं और शाम होने का इंतजार कर रहे हैं.

भीड़-भाड़ वाला इलाका भी दोपहर में रहता है वीरान

उमस भरी गर्मी एवं आसमान से बरसते अंगारे के कारण भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाका भी दोपहर में अब वीरान दिखने लगा है. ट्रैफिक चौक, हीरालाल चौक, काली स्थान चौक, नगरपालिका चौक जैसे मार्केटों में दोपहर के समय वीरानगी छाई रहती है. इन स्थानों पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रहती थी, लेकिन भीषण गर्मी के कारण यह इलाका वीरान दिखता है.

Also Read: शादी से 7 दिन पूर्व अचानक गायब हुई लड़की, इसी सप्ताह कोलकाता में होनी थी शादी, मां ने लगाया अपहरण का आरोप
12 जून के बाद पारा और बढ़ने की उम्मीद

दोपहर में गर्मी इतनी कि पारा 43 डिग्री के पार हो गया. शनिवार की दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अधिकतम पारा 41 के आस-पास आंका गया, जबकि 3 से 4 बजे के बीच 43 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शाम 5 बजे के बाद न्यूनतम पारा 39 के करीब आंका गया. पारा बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़नी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार 12 जून के बाद पारा और बढ़ने की उम्मीद है.

भीषण गर्मी में लिक्विड पदार्थ का करें सेवन

गर्मी व लू से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अधिक से अधिक पानी पीएं. पसीना सोखने वाले पतले व हल्के रंग के वस्त्र ही पहनें. धूप में जाने से बचें, यदि धूप में जाना जरूरी है तो चश्मे, छाते, टोपी पहन कर निकलें. यात्रा करते समय अपने साथ पर्याप्त पीने के लिए पानी रखें. ओआरएस या घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, मांड, नीबूं-पानी, छाछ का उपयोग करें, ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं हो सकें. यदि संभव हो तो सुबह 12 से दोपहर 4 बजे तक मध्य धूप में निकलने से बचें. हिट स्ट्रोक (लू) के मुख्य लक्षणों में शरीर में कमजोरी का होना, चक्कर आना, सिर में तेज दर्द, पसीना आना व कभी-कभी बेहोशी आना प्रमुख कारण है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel