बीहट. बरौनी प्रखंड के असुरारी मध्य विद्यालय में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार मिश्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में 9 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के 200 छात्रों को एचपीवी वैक्सीन का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया. मौके पर बरौनी सीएचसी प्रभारी डा मनोज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार, विद्यालयप्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी सुधीर कुमार, लेखापाल लालमोहन, एएनएम हिना कुमारी, रंजू कुमारी, रूपम कुमारी, रानी कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार, आशा फैसिलिटेटर कुसुम कुमारी, आशा कार्यकर्ता हीरा कुमारी, रंजू कुमारी, किरण कुमारी, रेखा कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एचपीवी टीका मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण से होने वाले कुछ कैंसर से बचाता है. एचपीवी एक आम यौन संचारित रोग है, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और योनि, भग, लिंग, गुदा और गले को प्रभावित करने वाले कैंसर का कारण बन सकता है. यह टीका जननांग मस्सों से भी बचाव कर सकता है. यह एचपीवी के कारण होने वाले योनि,भग, लिंग या गुदा के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है. एचपीवी टीका एचपीवी के कारण होने वाले मूंह,गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है. अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल पुरुषों और महिलाओं में लगभग 36,500 कैंसर के मामले एचपीवी के कारण होते हैं. एचपीवी टीकाकरण इन कैंसरों के 90% मामलों को उनके कारण बनने वाले संक्रमणों से बचाकर रोक सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है