24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया में लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, कई विद्यालयों में पढ़ाई बंद

विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही है लगातार वृद्धि से दियारा क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ते जलस्तर के साथ-साथ बढ़ती ही जा रही है.

बलिया. विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही है लगातार वृद्धि से दियारा क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ते जलस्तर के साथ-साथ बढ़ती ही जा रही है. जलस्तर के बढ़ने से अब लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र के कई स्कूलों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने बंद हो गयी है. जिसमें मध्य विद्यालय शिवनगर, प्राथमिक विद्यालय बेरा शाहपुर, मध्य विद्यालय भवानंदपुर, अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर, मध्य विद्यालय मसुदनपुर, प्राथमिक विद्यालय असर्फा, मध्य विद्यालय शादीपुर, अनुसूचित मध्य विद्यालय मीरअलीपुर आदि विद्यालय में मंगलवार को मध्यान भोजन नहीं बन सका. इन विद्यालयों में बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण विद्यालय को बंद करना पड़ा. जबकि कई विद्यालय अभी भी संचालित हो रही है. जिसमें परमानंदपुर पंचायत के अधिक विद्यालय के नाम शामिल हैं. हालांकि उन विद्यालयों में भी शिक्षकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दाह संस्कार के लिए लोगों को हो रही परेशानी

बढ़ते जलस्तर के कारण दियारा क्षेत्र के कई पंचायतों में अब अंतिम संस्कार के लिये भी दो गज जमीन नहीं मिल पा रही है. बताया जाता है कि भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर निवासी गंडोरी ठाकुर की पत्नी की मौत मंगलवार की सुबह साहपुर गांव में हो गयी थी. जिसका अंतिम संस्कार के लिये गंगा किनारे जमीन नहीं होने के कारण ऊंचे स्थान की तलाश में अंतिम संस्कार के लिये परिजन लखमिनियां-मसुदनपुर पथ के मोहनपुर ढाब के समीप आना पड़ा. जहां बाढ़ के पानी में अंतिम संस्कार कर अस्थी विसर्जन किया गया. यह स्थिति अभी दियारा के सभी पंचायतो की एक जैसी है. जहां अंतिम संस्कार के लिये मृतकों को गंगा किनारे दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पा रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुये दियारा वासियों को वर्ष 2013, 2016, 2021 एवं 2024 की याद ताजा होने लगी है. इन वर्षों में भी यही स्थिति उत्पन्न हुई थी. तब भी मृतकों का अंतिम संस्कार के लिये लोगों को उंचे स्थान की तलाश में सनहा-गोरगावां बांध पर आने को मजबूर होना पड़ रहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel