24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

224 बच्चों को पिलायी गयी स्वर्णप्राशन की खुराक

राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्णप्रशन अभियान के तहत 224 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि की खुराक पिलायी गयी.

बेगूसराय.राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्णप्रशन अभियान के तहत 224 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि की खुराक पिलायी गयी. कार्यक्रम का समारोह पूर्वक उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने लोगों से आह्वान किया कि वह स्वर्ण प्राशन अभियान के अवसर पर जो हर महीने पुष्य नक्षत्र के दिन आयोजित किया जाता है ,अपने बच्चों को लेकर महाविद्यालय में आएं और बच्चे को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलवाएं.स्वर्ण प्राशन अभियान के तहत जिन बच्चों ने दावा की दो बूंद की खुराक कम से कम 6 महीने तक पिया है. वह शारीरिक रूप से सबल एवं मानसिक रूप से तीव्र बुद्धि वाले हो सकते है.प्राचार्य ने कहा कि आयुर्वेद के विभिन्न शास्त्रों में हमारे मनीषियों ने या व्यवस्था की है कि कैसे प्रकृति में पाई जाने वाली जड़ी बूटी एवं स्वर्ण घटित रसायनों के माध्यम से मानव जीवन को कैसे आरोग्य प्रदान किया जा सके. उन्होंने कहा की दवा की गुणवत्ता का ध्यान रखा रखने के लिए महाविद्यालय के रस शास्त्रियों के द्वारा उनकी देखरेख में यह दवा लगातार 8 घंटे तक स्वर्ण भस्म शहद एवं अन्य जड़ी बूटियों में लगातार मर्दन कर तैयार की जाती है.महाविद्यालय के रस शास्त्री डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली दवा तैयार की जाती है एवं उसकी परख के बाद बच्चों के उपयोग के लिये दी जाती है. बाल रोग प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश द्विवेदी ने उपस्थित सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वर्णप्राशन दवा की खुराक पिलाने के योग्य पाया. स्वर्णप्नाशन अभियान के प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में इस अभियान का संचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel