24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 जगहों पर विशेष कैंप में पहले दिन दावा-आपत्ति के लिए 241 आवेदन मिले

जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. शनिवार को पहले दिन दावा-आपत्ति के लिये 24 जगहों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. शनिवार को पहले दिन दावा-आपत्ति के लिये 24 जगहों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया. विशेष कैंप के प्रथम दिन कुल 241 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें प्रपत्र- 6 के 182, प्रपत्र- 7 के 31 एवं प्रपत्र- 8 के 52 आवेदन शामिल है. इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं. वहीं जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रह सके.

निगम कार्यालय में विशेष बूथ की हुई स्थापना

नगर निगम कार्यालय परिसर में भी एक विशेष बूथ की स्थापना की गयी, जिसका उद्घाटन नगर आयुक्त सोमेश माथुर के द्वारा किया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण का अंतिम चरण प्रारंभ हो गया है. इस दौरान वे सभी नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते हैं. वहीं जो लोग अब किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं, वे अपना नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि किसी को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह भी निर्धारित फॉर्म में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कैंप में ऑनलाइन नाम जोड़ने और हटाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि किसी तकनीकी कारणवश अगर किसी व्यक्ति का नाम सूची से छूट गया है, तो वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते हैं.जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने मतदाता अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु इस विशेष अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें. प्रशासन इस कार्य को लेकर पूरी तरह संकल्पित और सतर्क है तथा लोगों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है. मौके पर अनिल कुमार एसडीएम, राजीव रंजन सिंह, मथुरा बरायची, सौरभ कुमार, सहित निर्वाचन अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel