बेगूसराय. जिला नियोजनालय द्वारा संयुक्त श्रम भवन आइटीआइ कैंपस में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया जहां शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड के प्रतिनिधि गोपाल नाग द्वारा जॉब कैम्प में आये अभ्यर्थियों को कार्य, वेतन, भत्ता आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी दी गयी. जॉब कैम्प में 30 रिक्तियों के विरुद्ध 26 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरांत स्थल पर चयन किया गया. इस बात की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी. जॉब कैम्प में कुल 52 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक महीने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया जाता है. इस मौके पर राहुल कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार, सतीश पटेल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है