23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोगी कल्याण समिति की बैठक में 26 बिंदुओं पर हुई चर्चा

रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बेगूसराय. रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 26 बिंदुओं पर चर्चा करते हुये डीएम ने कार्यो को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान 10 नये कार्यों का प्रस्ताव रखा गया. जिसमें ओपीडी भवन के प्रथम तल के बरामदे के ढलाई का कार्य किया जायेगा. जिससे मरीजों के बैठने के लिये उपर्युक्त जगह मिल सकेगी. ओपीडी भवन के दक्षिणी भाग में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

पुराने भवन को तोड़कर बनेगा हर्बल गार्डन

आइसीयू को व्यवस्थित एवं मोनेटरिंग करने के लिये कमरा संख्या- 02 से 07 तक के दीवार को हटाने एवं ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा. पुराने जीएनएम स्कूल के भवन को तोड़ कर वहां सार्वजनिक पार्किंग बनेगा. एसीएमओ, डीआईओ, फलेरिया एवं मलेरिया भवन को तोड़ कर वहां पर स्टाफ क्वाटर, हर्बल गार्डन बनाया जायेगा. जबकि इधर-उधर लगे ट्रांसफॉर्मर को एक जगह एकत्रित कर पावर सब-स्टेशन बनाया जायेगा. वहीं बैठक के दौरान डीटीओ मनोज कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सीएस डॉ अशोक कुमार, डीपीएम मो नसीम रजी, आयुष्मान भारत के जिला समन्यवक प्रभात कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel