बेगूसराय. बेगूसराय की सड़कों पर ट्रैफिक नियम का उलंघन कर चलने वाले वाहनों की अब खैर नहीं है. जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुनः वाहनों की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ के नेतृत्व में शहर के हरहर महादेव चौक, ट्रैफिक चौक, खातोपुर, फलमंडी, सुभाष चौक समेत अन्य स्थानों पर चलाये गये वाहन जांच अभियान में 96 वाहनों से 03 लाख 12 हजार पांच सौ रुपये जुर्माने के रूप में वसूल की गयी. शहर के चिन्हित सड़कों पर वाहन जांच अभियान शुरू होते ही कागजातों से दुरुस्त नहीं रहने वाले वाहन चालक में हड़कंप मच गया. वाहन चालक चालान के डर से रास्ता बदल कर भागने लगे. वहीं, इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने वाहन स्वामियों से अपील किया कि अपने-अपने वाहनों के कागजातों को पूरी तरह से दुरस्त करके रखें. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार की उज्ज्वल भविष्य के लिये दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है