नावकोठी. नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की शाम मोनू गैस एजेंसी नावकोठी में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मोनू गैस एजेंसी के प्रोपराइटर कुमार दिवाकर ने बताया कि शाम में वेंडर से हिसाब कर कैस लेने का काम एजेंसी के अंदर में किया जा रहा था.इसी क्रम में चार नकाबपोश बदमाश हाथ में पिस्तौल को लहराते हुए सभी स्टाफ को भयभीत कर कमरे के अंदर ले गया.काउंटर रखा साढ़े तीन लाख रूपये को समेट कर एक थैला में डाल लिया.सीसीटीवी कैमरे के तार को नोच दिया.सभी को कमरे के अंदर बंद कर मेनगेट को बंद कर दक्षिण दिशा में दो बाइक पर सवार होकर चंपत हो गया.स्टाफ मो रियाज, विकास कुमार ने बताया कि गैस वाहन जो क्षेत्र में गैस सिलेंडर डिलिवरी देकर अंदर आया.इसी क्रम में नकाबपोश ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल छीन लिया.तीन नकाबपोश कैश काउंटर के अंदर गया तथा एक बाहर ही रहा.घटना के अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर चारों दक्षिण दिशा में फरार हो गया.घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. लूट की पहली घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है