बेगूसराय. शहर के जीडी कॉलेज एवं गांधी स्टेडियम समेत जिले भर में सोमवार से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन शुरू है. समूचे जिले भर में इन चार दिनों में 43 हजार 392 आयुष्मान कार्ड बनाया गया. सदर प्रखंड, तेघड़ा, साहेबपुरकमाल, बरौनी, बछवाड़ा, बलिया समेत सभी 18 प्रखंडों में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड सभी पंचायत भवन, स्वास्थ उपकेंद्र, पीडीएस शॉप, पैक्स, वसुधा केंद्र में पात्र लाभार्थियों का बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त आशा, जीविका दीदी एवं विकास मित्र के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है. वहीं आयुष्मान कार्ड सभी राशन दुकान(पीडीएस) आशा, आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है