बीहट. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 स्थित हरपुर चौक से एक ट्रक से करीब 4152.24 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल,एक आधार कार्ड, एक फास्ट टैग एवं एक जीपीएस भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान जम्मू-कश्मीर के मुठी दवाना थाना क्षेत्र के जम्मू तेलाॅन तिलो गोल गुजरला कैंप निवासी स्व कुलवंत सिंह के 38 वर्षीय पुत्र व ट्रक चालक रविन्द्र सिंह के रूप में की गयी है. वहीं इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को संध्या गश्ती के दौरान मद्य निषेध पटना से सूचना मिली कि एनएच-31 हरपुर चौक के पास खड़े एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी है. बरौनी रिफाइनरी पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक की विधिवत तलाशी ली गयी तो ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पायी गयी. ट्रक चालक रविन्द्र सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी थाने में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है.
नेपाली देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर बगरस गांव स्थित भंवरा के पास मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बनवारीपुर की ओर से भगवानपुर की तरफ आ रहे एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उसके पास से तीन सौ एमएल के 30 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किये गये. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बनवारीपुर वार्ड संख्या दस निवासी मोहम्मद बदरुद्दीन के पुत्र मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है