22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा के सम्मेलन में कमेटी का हुआ ग्ठन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दामोदरपुर शाखा का 25 वां शाखा सम्मेलन कॉ शकील अहमद के अध्यक्षता में दामोदरपुर गांव स्थित वीरवल दास के आवासीय परिसर में पूर्व अंचलमंत्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन करते हुए उदघाटन किया गया.

भगवानपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दामोदरपुर शाखा का 25 वां शाखा सम्मेलन कॉ शकील अहमद के अध्यक्षता में दामोदरपुर गांव स्थित वीरवल दास के आवासीय परिसर में पूर्व अंचलमंत्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन करते हुए उदघाटन किया गया. वहीं कॉ विजय चौधरी द्वारा शोक प्रस्ताव रखते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. तत्पश्चात आयोजित शाखा सम्मेलन में 11 सदस्यीय शाखा कमिटी का निर्माण किया गया. शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी अंचल सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से किया जाए. अंचल सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के एक एक सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी हमदर्दों भी लोगों के घर जाकर कोष संग्रह करेंगे. आमसभा की तैयारी भी जोर शोर से किया जाएगा. सम्मेलन में यह भी फैसला किया गया कि आगामी विधानसभा में महागठबंधन को भी मजबूत किया जाएगा, तथा पार्टी उम्मीदवार के हित के लिए हर बूथ पर दस नौजबानों की तैनाती की जाएगी. बूथ कार्यकर्ता के देख रेख में पार्टी हित के लिए सभी कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन करते हुए भाकपा नेता अशोक राय ने कहा कि एनडीए सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए महागठबंधन मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उक्त मौके पर मो इस्लाम, जब्बार आलम, रामचंद्र साव, सहदेव पासवान, अर्जुन दास, फागो साव, मो इकबाल, नरेश तांती, मो लालो, लालो शर्मा, रामप्रकाश पासवान रणधीर राय, सीताराम तांती सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel