22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बैठक में गणेश मेला आयोजन को लेकर कमेटी का किया गठन

अनुमंडल के सबसे ऊंचे शिखर वाले महादेव मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया. बैठक कमेटी के अध्यक्ष विजय निमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बखरी. अनुमंडल के सबसे ऊंचे शिखर वाले महादेव मंदिर बाबा गरीबनाथ मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया. बैठक कमेटी के अध्यक्ष विजय निमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन करते हुए कमेटी के सचिव सुरेंद्र केशरी ने कहा की आगामी श्रावणी मेला के चारो सोमवारी के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहा बीते वर्ष बखरी में बाबा गरीबनाथ के तत्वावधान में गणेश मेला के आयोजन ऐतिहासिक रहा था. इस वर्ष भी बेहतर व ऐतिहासिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. इस दौरान अध्यक्ष विजय नेमानी, उपाध्यक्ष चंद्रदेव शर्मा, सचिव सुरेंद्र केशरी, कोषाध्यक्ष पंकज केशरी, प्रतिनिधि प्रेम किसन मन्नू की अगुआई में गणेश मेला का आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जहां पुनः सपा नेता व समाजसेवी दिलीप केशरी को मेला संयोजक, सोनू गुप्ता व अमित पोद्दार को मेला सहसंयोजक, सन्नी गुप्ता को मेला कोष प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया. कमेटी ने बखरी के प्रतिभावान बच्चों को पुनः मौका देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम,बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्तिमय जागरण व झांकी, महाकाल शिवतांडव, झूला मीणा बाज़ार समेत भव्य मेला का आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. वहीं कमेटी में रवि राजन केशरी, संजीत साह, रामप्रताप साहू, विनोद चौधरी, नवीन स्वर्णकार, सुनील पोद्दार, मनोज साव, रामचंद्र सहनी, श्रीराम बजाज कमेटी में चुना गया है. मौके पर रामदयाल केशरी, हरेराम महतो, मोहन ठाकुर, कौशल किशोर क्रांति, रविंद्र सहनी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel