26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले के पांच सदस्यीय दल ने पीड़ित परिवार से मिलकर ली घटना की जानकारी

भाकपा माले के पांच सदस्यीय दल ने शनिवार को संदलपुर गांव, वार्ड, 4 में पहुंच कर मृतक राकेश साह के परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की.

साहेबपुरकमाल. भाकपा माले के पांच सदस्यीय दल ने शनिवार को संदलपुर गांव, वार्ड, 4 में पहुंच कर मृतक राकेश साह के परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की. राकेश साह के पिता इन्द्रदेव साह, माता शकुन्तला देवी, बहन सुमन कुमारी, कंचन कुमारी, चाची सरिता, भाई विवेक कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों ने टीम को बताया कि राकेश कुमार राजनीतिक, सामाजिक कार्यकता के रूप में समाज के बीच काम कर थे और हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष थे .राकेश की मां वर्तमान में वार्ड सदस्य है. आपराधियों के द्वार गरीबों के उपर जुल्म अत्याचार के विरोध कर रहे थे. यही कारण है कि आपराधियो ने हथियार के बल पर गोलीबारी और मारपीट करते अपहरण कर लिया और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण हत्या कर दिया. परिजन ने आरोप लगाया कि प्रशासन के रहते हुए, आपराधी खुलेआम हमलोगों को मुकदमा में गवाही नही देने की धमकी दे रहे है और कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. हमलोग आपराधियो के आतंक से भयभीत हैं. भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारजनो को ढाढस बधाया और घटना की तीव्र निंदा करते हुए घटना मे नामित आपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने और आश्रित परिवार को 20 लाख रूपया मुआवजा ,पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार किया. प्रतिनिधियों ने लापरवाही बरतने और आपराधियो के साथ साठगांठ रखने वाले साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष और बलिया डीएसपी पर तत्काल कार्रवाई की बात कही. जिला सचिव ने डबल इंजन भाजप जदयू सरकार पर आपराध नियंत्रण करने के मामले में फेल बताया और अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाक्रम से कानून के राज खत्म होने और आपराधी राज कायम होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले मे बढते आपराध और पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा. कमिटी में पार्टी जिला सचिव सह राज्य स्थाई समिति सदस्य दिवाकर प्रसाद, इन्द्रदेव राम, एहतेशाम अहमद, दीपक आनंद, मो अखलाख अहमद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel