22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग युवक ने हसिया से गले पर वार कर की आत्महत्या

गुरुवार की देर रात तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल गांव में एक दिव्यांग युवक द्वारा हसिया से अपने गले पर वार कर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

तेघड़ा. गुरुवार की देर रात तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल गांव में एक दिव्यांग युवक द्वारा हसिया से अपने गले पर वार कर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की देर रात लगभग साढ़े 10 बजे की तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पकठौल पंचायत के वार्ड एक की बताई जा रही है. मृतक की पहचान पकठौल पंचायत वार्ड एक निवासी स्व रामशरण चौधरी के लगभग 29 वर्षीय दिव्यांग पुत्र अजय कुमार के रूप में किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के निर्देश पर तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं तेघड़ा पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया. घटना के संबंध में डीएसपी तेघड़ा ने बताया कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का जांच कर रही है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक दोनों पैर से दिव्यांग था और चार भाई था. उसकी शादी चार महीने पहले हुई थी. लेकिन पत्नी अपने पति को छोड़कर चली गई और दुसरी शादी कर ली. जिसके बाद से मृतक युवक काफी डिप्रेशन में था और गुरुवार की देर रात उसने अपने गले पर हसिया से वार कर आत्महत्या कर लिया. घटना के समय मृतक युवक की वृद्ध विधवा मां, भाई और भाभी सभी अपने अपने घर में थे. और मृतक अपने उपर वार कर घर के आंगन में छटपटा रहा था. जबतक भाई और अन्य परिजन कुछ समझ पाते उसकी जान जा जुकी थी. परिजन ने युवक के मौत की सूचना तेघड़ा पुलिस को दिया. वहीं मृतक युवक के मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं. तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि युवक डिप्रेशन में था. इसी वजह से उसने हसिया से गर्दन पर वार कर आत्महत्या कर लिया. तेघड़ा पुलिस ने यह भी बताया कि घायल अवस्था में युवक को परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel