चेरियाबरियारपुर. गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के सकरवासा पंचायत के मोहनपुर मुशहरी टोला वार्ड संख्या 01 में विद्युत स्पर्शाघात से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार उक्त टोला निवासी तेतर सदा के पुत्र रामु सदा हादसे के शिकार हुए हैं. ग्रामीणों की मानें तो अचानक ही खेत में हाइ वोल्टेज बिजली की तार टूटकर खेत पर गिर गया. तथा हताहत रामू उसके संपर्क में आ गया. बिजली के तार में करंट इतना तेज था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वह दम तोड़ चुका था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. बताया जाता है मृतक अपने पीछे पांच सदस्यीय परिवार को छोड़ गया है. जिसमें उनके दो अबोध बच्चे भी शामिल हैं. मुखिया सुरेन्द्र राम, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार, मनोज कुमार रौशन, जदयू नेता मो जियाउल्लाह, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है