24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन पहले दिल्ली से अपने घर लौटे मजदूर की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही पंचायत के सकरौली गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर से सनसनी फ़ैल गई.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही पंचायत के सकरौली गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर से सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार उक्त मनहूस खबर रविवार को अहले सुबह लगभग 08 बजे जैसे ही परिजनों को मिली. घर में कोहराम मच गया. गोली लगने से हताहत युवक की पहचान उक्त गांव के वार्ड नंबर 04 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा का पुत्र 32 वर्षीय चंदन शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है उक्त युवक एक ठेकेदार के अंदर दिल्ली में कारपेंटर का काम करता था तथा एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही वह दिल्ली से घर लौटा था तथा शनिवार की संध्या लगभग 06 बजे घर से अचानक गायब हो गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा. तो परिजनों के द्वारा खोजबीन किया जाने लगा. परिजनों के अनुसार काफ़ी खोजबीन बाद देर रात तक युवक ना तो घर पहुंचा और न ही उसका कुछ अता-पता चल सका. वहीं सुबह सवेरे अपने खेतों को देखने के लिए पहुंचे इसी गांव निवासी किसान सुधीर महतो के द्वारा अपने खेत में शव को देखते ही उल्टे पांव वहां से भागे. तथा गांव पहुंचकर लोगों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान उक्त मनहूस खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दिया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तथा परिजनों एवं अन्य स्थानीय लोगों से बातचीत कर हताहत युवक के बाबत विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस दौरान घटना की सूचना पर जिला पुलिस कप्तान मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचे. तथा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर परिजनों से हताहत के बाबत पुछताछ की गई. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है. जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया है कि कल शनिवार को दोपहर मछली खरीदने के लिए घर से निकला था तथा मछली घर पहुंचा दिया था. शाम में भी हताहत युवक से मोबाइल पर बातचीत हुई थी. लेकिन संध्या 06 बजे के बाद उससे बातचीत होना बंद हो गया था. इसके बाद से परेशान परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. तभी सुबह लगभग 08 बजे युवक का पीठ में गोली लगी हुई शव मिल्की मौजा स्थित घर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर मक्का खेत के बगल में होने की बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. शव देखने पर प्रतीत होता है कि अन्यत्र बुढ़ी गंडक नदी बांध के आस-पास हत्या कर शव को घसीटते हुए मक्का खेत में बगल में ला छोड़ दिया गया है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान प्रशासन ने घटनास्थल पर एफएसएलटी टीम को बुलाकर जांच कराई. तत्पश्चात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अज्ञात अपराध कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. फिलहाल विधि व्यवस्था की स्तिथि सामान्य बताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel