बलिया. शनिवार को करीब 10 बजे के बाद बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पूरब पोल संख्या 143/13 के समीप एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ शव के समीप जमा हो गयी. लोगों के द्वारा इसकी सूचना रेलवे जीआरपी पुलिस को दी गयी. जबकि स्थानीय पुलिस को भी शव मिलने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस एवं बलिया पुलिस के द्वारा शव की तलाशी ली गयी. इसके बाद शव की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी स्व वासुदेव शर्मा के पुत्र नंदलाल शर्मा के रूप में की गयी. शव उठाने को लेकर काफी देर तक रेल पुलिस एवं बलिया पुलिस के बीच गतिरोध बना रहा. अंतत बलिया पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस अधिकारी राजेश्वर पंडित ने बताया कि ट्रेन के चालक के द्वारा स्टेशन मास्टर को बताया गया कि अधेड़ व्यक्ति रेलवे ट्रैक के समीप खड़ा था. ट्रेन को आता देख वह ट्रेन के आगे कूद गया. मृतक जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की नीयत से कूद गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है