22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राइवेट मिस्त्री को लगा बिजली का झटका, लोगों ने किया हंगामा

बखरी प्रखंड अंतर्गत बगरस गांव के अकल महतो के पुत्र अनिल महतो को शनिवार को बिजली मरम्मत करने के दौरान करेंट लग गया.

बखरी. बखरी प्रखंड अंतर्गत बगरस गांव के अकल महतो के पुत्र अनिल महतो को शनिवार को बिजली मरम्मत करने के दौरान करेंट लग गया.बताया जा रहा है कि घटना ध्यानचक्की गांव में घटित हुई है.जहां प्राइवेट मिस्त्री अनिल लाइन को ठीक कर रहा था.घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.इस दौरान घायल हुए मिस्त्री को लेकर जा रहे स्थानीय लोगों ने पवार हाउस डरहा पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.साथ ही पवार हाउस में नियुक्त महिला कर्मी के साथ मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है.पवार हाउस में हंगामा होने की जानकारी मिलते ही बखरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय मुखिया एवं प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से मामला को शांत कराया गया.इधर परिजनों के अनुसार अनिल मिस्त्री ने घायल हुए महिला को फोन कर शटडाउन लेकर काम शुरू किया था.लेकिन इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई.जिससे उसे तेज झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा.परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़ा किया है.घायल अनिल महतो को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.वही महिला कर्मी का इलाज चल रहा है.फिलहाल उक्त दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.ग्रामीणों ने मांग किया है कि बिजली विभाग इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे,ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel