तेघड़ा. तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई में 399 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वहीं दो अन्य को खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध थानाध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस पदाधिकारी अनिता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल जितेन्द्र कुमार एवं महिला सिपाही नाजनीन प्रवीन के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर मरसैती वार्ड 08 के पास बिट्टु कुमार के पानी प्लांट में छापेमारी करने के दौरान संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर पानी प्लांट से निकल कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान मरसैती वार्ड 08 निवासी सुरेश यादव का पुत्र राकेश कुमार के रूप में किया गया. गिरफ्तार युवक के उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार युवक के चचेरा भाई बिट्टु कुमार के पानी पलांट में छापेमारी के दौरान पानी पलांट में रखे हुए एक ब्लू रंग के प्लास्टिक के ड्राम से उत्तरप्रदेश बिक्री वाला रायल स्टेज कंपनी का 750 एमएल का 21 बोतल विदेशी शराब, झारखंड बिक्री वाला रायल स्टेज कंपनी का 375 एमएल का 196 बोतल विदेशी शराब एवं पंजाब बिक्री वाला 375 एमएल का इंपीरियल बुलु कंपनी का 182 बोतल विदेशी शराब कुल 399 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि उक्त मामले में राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बिट्टू कुमार एवं हेमंत कुमार के उपर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तेघड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाज में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है