साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सनहा बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 फोर लेन सड़क पर बुधवार को चदरा का एल्वेस्टर लदी मोटरयुक्त ठेला गाड़ी में पीछे से मारुति कार की टक्कर हो जाने से कार में अगले सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक सहित अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्रन्तर्गत मदारपुर निवासी वकील पासवान का करीब 55 वर्षीय पुत्र श्रवण पासवान के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रवण पासवान का पुत्र सुमन कुमार कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद सुधार होने पर बेहतर इलाज के लिए माता पिता एक मारुति कार से उसे लेकर बेगूसराय जा रहा था. इसी क्रम में सनहा ढाला से आगे पेट्रोल पंप से कुछ दूर पहले खगड़िया से बलिया की ओर जा रहे मोटरयुक्त ठेला जुगाड़ गाड़ी जिसपर भारी संख्या में चदरा का एल्वेस्टर एवं अन्य सामान लदा था उसमें पीछे से कार की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर में चदरा का एल्वेस्टर कार का शीशा को तोड़ते हुए अंदर घुस गया और अगले सीट पर बैठा श्रवण पासवान का गर्दन में घुस गया और गर्दन कट जाने से उसकी मौत हो गई. घटना में कार चालक भी जख्मी हो गया.घटना के बाद कार में पीछे सीट पर बैठा उसका घायल पुत्र और पत्नी द्वारा चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां रुके राहगीरों ने तुरत इसकी सूचना 112 पर दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ठेला को आगे खींचकर चदरा को जबतक बाहर निकाला तब तक श्रवण पासवान की मौत हो चुकी थी.घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए.घटना के बाद ठेला चालक मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है