वीरपुर. थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के सरैया स्थित बूढी गंडक नदी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी परमा कुमार पासवान व ग़ौरी शंकर ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए. आवश्यक कागजात तैयार कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. उक्त किशोर की पहचान डीहपर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी मंटुन पासवान के 16 वर्षीय किशोर पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में किया गया है. घटना स्थल पर मौजूद प्रविण के चाचा रामाकांत पासवान व पंसस प्रतिनिधि मंटुन चौधरी ने बताया कि प्रवीण 24 मई शनिवार के दिन से ही लापता था. जिसे सगे संबंधियों के अलावे इधर उधर खोजने का काम किया जा रहा था. आज दोपहर में सूचना मिली कि एक किशोर का शव गंडक नदी में तैर रहा है. जिसे स्थानीय लोगों और नाविकों के द्वारा नदी से निकाला गया तो मंटून पासवान के 16 वर्षीय किशोर पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में पहचान किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है