बेगूसराय. एक ओर लोग भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हैं तो दूसरी ओर चोरों ने भी आतंक मचा रखा है. जहां-तहां तार काटे जा रहे हैं. शनिवार की अहले सुबह भी चोरों ने जिला मुख्यालय के महाराणा प्रताप नगर में तार काट लिया. हालांकि मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की जब तार काटने वाले चोर पर नजर पड़ी, तो दौड़े, जिसे देख चोर भागने लगे लेकिन एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. उसे मोहल्ले में ही हाथ-पैर बांधकर रखा गया तथा पूछताछ करने के बाद थाना को बुलाकर सौंप दिया गया है.पकड़ा गया चोर लोहियानगर थाना क्षेत्र की बाघी पोखर समीप के रहने वाले संत पासवान का पुत्र विक्रम कुमार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो महाराणा प्रताप नगर के पूर्वी इलाके में कुछ अवांछित लोगों पर नजर पड़ी जो पोल पर से आये तार को काट रहे थे. अनजाने लोगों को देखकर जब हम लोग उधर बढ़े तो दो-तीन युवक भाग गया. जबकि एक युवक को हम लोगों ने पकड़ लिया. उसके पास कटा हुआ तार भी था. पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस आई और उसे लेकर गई है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है