22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी के आंबेडकर चौक पर होगा वॉच टावर का निर्माण

बखरी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौराहों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा.इस कार्य हेतु तैयारी के साथ अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.

बखरी. बखरी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौराहों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा.इस कार्य हेतु तैयारी के साथ अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. उक्त जानकारी बखरी नगर परिषद के मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने दी है. मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने बताया कि बखरी के नाक आंबेडकर चौक से सौंदर्यीकरण के कार्य की शुरुआत किया गया है.यहां गोलंबर के साथ ही करीब 35 लाख रुपए की लागत से 47 फीट का एक वॉच टॉवर बनाया जा रहा है.इसी वॉच टॉवर के नीचे संविधान निर्माता अंबेडकर जी का स्थापित आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा.तत्पश्चात सड़कों को चौड़ीकरण करते हुए जगमगाती हुई लाइट लगवाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा कारगिल चौक, महादेव स्थान चौक एवं शकरपुरा चौक पर गोलंबर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि इन चौराहों को नया रूप देने के लिए कई तरह के काम किए जाएंगे.कहा कि बखरी नगर परिषद क्षेत्र के चार चौराहों का सौंदर्यीकरण नगर परिषद द्वारा एक योजना के तहत किया जा रहा है.इस योजना के तहत,इन जगहों को नया रूप दिया जाएगा और उन्हें और भी सुंदर बनाया जाएगा.सौंदर्यीकरण के काम में सड़क को चौड़ा करना, लाइट, पूरे बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने का काम शामिल हैं. मुख्य पार्षद ने कहा कि यह काम इसलिए किया जा रहा है,ताकि नगर परिषद क्षेत्र के चौराहों को एक नया रूप दिया जा सके और उन्हें और भी सुंदर बनाया जा सके. इससे नगर परिषद क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा और लोगों को एक बेहतर माहौल मिलेगा. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य रविवार से ही शुरू कर दिया गया है और इसे कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा विश्वबंधु पुस्तकालय पोखर के बचे जगह पर सीढ़ी निर्माण कराए जाने का लक्ष्य है. जिसके बाद बीच पोखर में फव्वारा और हाई मास्क लाइट लगवाया जाएगा. वहीं उच्च विद्यालय शकरपुरा के परिसर में भी लाइट और विभिन्न सेना और पुलिस के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं हेतु रनिंग ट्रैक का निर्माण कराने की योजना बनाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel