बरौनी. मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. हलांंकि मृतक युवक की पहचान नहीं सकी है. घटना के संबंध में बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है. घटना बरौनी तेघड़ा रेलखंड की है. घटना की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस बरौनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जीआरपी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है